एसडीआरएफ ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया गया मॉकड्रिल



देहरादून। एसडीआरएफ द्वारा देर रात जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में आयोजित मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया। माक ड्रिल का उद्देश्य प्लेन क्रैश होने जैसी दुर्घटना की स्थिति में अन्य बचाव इकाईयों से समन्वय स्थापित कर प्रतिवादन करना रहा।
एस.आई. मोहित सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम समय शाम सात बजे एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने की सूचना पर तत्काल रेस्क्यू हेतु रवाना हुई। टीम द्वारा आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा अन्य बचाव इकाइयों जैसे स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस, ऐयरपोर्ट का स्थानीय सुरक्षा बल, मेडिकल टीम आदि से समन्वय स्थापित करते हुए सभी घायलो को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया एवं एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल के लिए रवाना किया गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य एयरपोर्ट पर प्लैन क्रैश होने जैसी दुर्घटना की स्थिति में अन्य बचाव इकाइयों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिवादन करना रहा, ताकि रेस्क्यू कार्य निर्बाध एवं कुशलता से सम्पन्न किया जा सके। एसडीआरएफ उत्तराखंड के सहायक सेनानायक अनिल शर्मा व निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट द्वारा मोक ड्रिल का ऑब्जरवेशन किया गया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग