गर्जिया देवी मंदिर अक्टूबर से खोलने को ग्राम प्रधान ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



रामनगर। लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर को बंद कर दिया गया था। 30 अगस्त को मंदिर समिति की बैठक की गई थी। उस दौरान 18 सितंबर से मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया था। इसी सिलसिले में आज देवी चैड़ के मनोनीत ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मंदिर को 30 सितंबर तक बंद रखने और अब 1 अक्टूबर से खोलने की मांग रखी है।
दरअसल पितृ पक्ष के बाद 18 सितंबर से प्रसिद्ध गर्जिया देवी माता के मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया था। इसी संबंध में आज गर्जिया मंदिर क्षेत्र देवी चैड़ के मनोनीत ग्राम प्रधान शिवराम के नेतृत्व में कई लोग उप जिलाधिकारी से मिले और उन्होंने मांग रखी कि देवीचैड़, ढिकुली और सुंदरखाल क्षेत्र की जनता को मंदिर खुलने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान में इन क्षेत्रों की जनता अभी ठीक-ठाक और स्वस्थ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर खुलने पर वहां भीड़ एकत्र होगी, जिससे यहां के लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। दिन पर दिन कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस क्षेत्र में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं, जो रोज कमाते-खाते हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग