घरेलू स्वच्छता के लिए एनआरआरएस ने उत्पादों की आयुर्वेदिक हीलिंग टच रेंज पेश की

देहरादून। दुनिया के सबसे बड़े अगरबत्ती उत्पादक और साइकल प्योर अगरबत्ती के निर्माता, एन. रंगा राव एंड संस (एनआरआरएस) ने “हीलिंग टच” ब्रांड के तहत आयुष प्रमाणित व्यक्तिगत और घरेलू स्वच्छता उत्पादों को लॉन्च किया है। यह रेंज आयुर्वेदिक फार्मूला आधारित हैंड सेनिटाइजर, वेजीटेबल व फ्रूट वाश और मल्टी-सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे प्रदान करती है। इन उत्पादों को आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है और इन्हें कीटाणुओं व जीवाणुओं से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।स्वस्थ रहने की आदतों को प्रोत्साहित करने और उपभोक्ताओं के लिए घर व सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित बनाने के लिए, इस स्वदेशी ब्रांड ने अपने खानदानी आयुर्वेदिक नुस्खों का उपयोग किया है। कंपनी ने सुगंधित उत्पादों के व्यवसाय से आगे बढ़ कर अब उपभोक्ताओं की रोजमर्रा जरूरतों को पूरा करने वाले गुणवत्ता युक्त उत्पाद पेश किये हैं। लॉन्च पर बोलते हुए, रिप्पल फ्रेगरेंस के प्रबंध निदेशक, किरण रंगा  ने कहा, “हम मानते हैं कि सफाई और शारीरिक स्वच्छता स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। जैसे-जैसे हमारे शहरों की आबादी बढ़ रही है, हमें व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता सुनिश्चित करने वाली आदतों को अपनाना होगा। हीलिंग टच लांच करने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि हम अपने व्यक्तिगत स्थान को कीटाणुओं व रोगजनकों से बचाने का एक तीव्र और सुविधाजनक तरीका प्रदान करें, जिससे शारीरिक स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर