होटल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल स्पीकर अग्रवाल से मिला



ऋषिकेश। कोरोना महामारी के कारण पर्यटन एवं तीर्थाटन का व्यवसाय बुरी तरीके से  प्रभावित हुए हैं आज इस संबंध मे होटल एसोसिएशन ऋषिकेश का एक प्रतिनिधिमंडल बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिला।
      होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष  को अवगत कराते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण उनका व्यवसाय बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है जिस कारण  रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हुआ है। मंडल का नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष मदन नागपाल ने कहा है कि विद्युत विभाग द्वारा बिल में जितना यूनिट खर्च हुआ है उसी के आधार पर बिल भी लिया जाए जबकि फिक्स चार्ज और सर्विस चार्ज को पूर्णता समाप्त किया जाए। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि पर्यटन एवं होटल का व्यवसाय निश्चित रूप से प्रभावित हुआ है ऐसे में सरकार द्वारा भी निश्चित रूप से राहत देने का प्रयास किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डी.के सिंह को मौके पर बुलाकर सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि मानकों के अनुरूप ही विद्युत का भुगतान लिया जाए । सरकार द्वारा  जो घोषणा की गई है उसी के अनुरूप व्यवसायी विद्युत बिलों का भुगतान करेंगे।
    श्री अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह को निर्देशित करते हुए कहा है कि होटल व्यवसायियों को बेवजह परेशान ना किया जाए। उन्होंने कहा है कि इस विकट स्थिति में सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है तभी हम कोरोना जैसी महामारी को हराकर आगे बढ़ सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने होटल व्यवसायियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल, महामंत्री भगवती प्रसाद रतूड़ी, अंशुल अरोड़ा, अमर बेलवाल, राजीव शर्मा, कुशाग्र तनेजा, राकेश गुप्ता, अमित उप्पल, भवानी शंकर व्यास, चरणजीत अरोड़ा, आनंद रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा