हुनर व्यक्ति को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाताः अग्रवाल

देहरादून। बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक ओएनजीसी में आयोजित भित्ति चित्रों का लोकार्पण एवं शिक्षकों के सम्मान समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हुनर व्यक्ति को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाता है। बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक  संस्थान के अंदर भित्ति चित्रों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर प्रस्तुत की गई है।
      विभिन्न कलाकृतियों के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की परपोत्री नूपुर जूली द्वारा तैयार किए गए इन भित्ति चित्रों की विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया ।
     इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय चिंतन के आधार पर गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है उन्होंने कहा है कि ज्ञान का मार्ग गुरु ही प्रशस्त करते हैं और उस ज्ञान  के आधार पर व्यक्ति के चरित्र और राष्ट्र से चरित्र को ऊंचा उठाते हैं इसी आधार पर वह देश फिर से विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर होता है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शिक्षा केवल अक्षर ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि सूचना तकनीकी के युग में आधुनिक शिक्षा के साथ आगे बढ़ना होगा स इस अवसर पर स्थित अग्रवाल ने भारत रत्न पंडित गुरु गोविंद बल्लभ पंत के जीवन के अनेक स्मरण भी साझा किये। कार्यक्रम में बी एस. नेगी महिला पॉलिटेक्निक मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष हर्ष मणि व्यास, प्रधानाचार्य अनुपमा उनियाल, कार्यक्रम संयोजक ज्योत्सना शर्मा,  विजय जुयाल, विनय शर्मा, नूपुर जोली, विनय रायकर, गीतिका शर्मा, सीमाजीत विनीता, इंद्रजीत कौर, पूनम भंडारी, ज्योति नेगी आदि सहित अनेक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर