Tuesday, 1 September 2020

इंटरनेशनल अचिवरर्स अवॉर्ड से पुरस्कृत हुए समाजसेवी अरुण कुमार यादव

-मुझे हर समय हौसला देने वालो को यह अवॉर्ड समर्पितः अरुण

देहरादून। अपने सपने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी अरुण कुमार यादव  को इंटरनेशनल अचिवरर्स अवॉर्ड 2020 से पुरस्कृत किया गया है। चयन प्रक्रिया के बाद यह सम्मान डॉ आशीष मालवीय मैत्री पीस फाउंडेशन इंडिया मध्यप्रदेश, ओम मार्गदर्शी समिति, गुरुदेव समाज कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
  कोरोना महामारी को देखते हुए मध्यप्रदेश से यह सम्मान डाक सेवा के माध्यम से देहरादून में प्राप्त किया। अरुण कुमार को सात वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा, समाज मे जरूरतमंद लोगों के मदद पर यह इंटरनेशनल अचिवरर्स अवॉर्ड 2020 प्रदान किया गया। पुरस्कृत होने पर समाजसेवी अरुण कुमार यादव को पदमश्री कल्याण सिंह रावत, चंदन सिंह नेगी, प्रो. सुशील कुमार, गजेंद्र रमोला, विकास चैहान, संगीता सुब्बा, समाजसेवी रमनप्रीत कौर, पूजा सुब्बा, प्रिया गुलाटी, निधि कोटियाल, बद्री विशाल, शीला कोटियाल, रोहित, सुनीता, डॉ रचित गर्ग, डॉ शैलेन्द्र कौशिक, मीना जोशी, श्रेया, दीक्षा, पूजा, स्नेहा, साक्षी, अशोक कुमार, चन्द्रशेखर जोशी, सरोज पोखरियाल, रमेश कुमार, वीएस रावत आदि ने बधाइयां दी हैं।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...