जल संस्थान के विरुद्ध नारेबाजी कर किया प्रदर्शन



हरिद्वार। मोती बाजार, बड़ा बाजार, हनुमान घाट, कुशा घाट, विष्णु घाट, रामघाट, ब्रह्मपुरी, भल्ला रोड, काशीपुरा, रतन टॉकीज, हरकीपौडी, अपर रोड इत्यादि उत्तरी हरिद्वार में जल संस्थान की लापरवाही की वजह से सुचारू रूप से पेयजल की पूर्ति संचालित ना होने के कारण आसपास रहने वाले नगर वासियों व तीर्थ यात्रियों की परेशानियो को देखते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में पुरानी सब्जी मंडी चैक पर व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए जन संस्थान के अधिशासी अभियंता पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर जल संस्थान के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा काफी समय से जल संस्थान की लापरवाही की वजह से उत्तरी हरिद्वार के समस्त क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू रूप से आपूर्ति जल संस्थान द्वारा संचालित ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जल संस्थान की हठधर्मिता के चलते किसी भी वक्त पेयजल आपूर्ति ठप कर दी जाती है और किसी प्रकार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर घंटो-घंटो क्षेत्रवासियों को पेयजल की पूर्ति से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री को संज्ञान में लेकर ऐसे जल संसार के लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध अभियान चलाना चाहिए ताकि जनता को राज्य सरकार के संरक्षण में पेयजल की सप्लाई प्राथमिकता के आधार पर निरंतर मिलती रहे। जल संस्थान के विरुद्ध पेयजल सप्लाई की सुचारू रूप से संचालन की मांग करते व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में दिनेश कोठियाल, संजय कुमार, शुभम गुप्ता, कुलदीप खन्ना, राजेश अरोड़ा, श्यामलाल, सोनू सिंह, उदय निहालचंद, राधेश्याम गुप्ता, मुकेश राणा, प्रदीप अग्रवाल, रवि अरोड़ा, बबलू गर्ग, सुंदर सिंह रावत, अजय कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर