जनता नेताओं से विकास कार्यो का मांगे हिसाबंः बिजल्वाण

उत्तरकाशी। भंडारस्यूं क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में क्षेत्र भ्रमण के दौरान उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि जो नेता जनता के मतों से जीतकर सदनों में जाते हैं उनसे समय-समय पर उनके द्वारा गांव व क्षेत्र के लिए किया गये विकास कार्यों के बारे में जरुर पूछिए। जनता नेताओं की चमचागिरी‌ करना  छोड़े ओर अपने वोटों कघ ताकत पर मनन करे। उन्होंने कहा कि आज का नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। यदि सदनों में भेजे गये प्रतिनिधि सदनो में बेरोजगारी और क्षेत्र के विकास के मुद्दे उठाते और शासन प्रशासन को घेरते तो कैसे रोजगार सृजित नहीं होते और विकास भी‌ होता‌ मगर जीतने के बाद अगले चुनाव में ही‌ नेता जी वोट मांगने‌ आते हैं। प्रतिनिधियों के पास‌ जो‌ बजट क्षेत्र के विकास के लिए आता है उसे वै अपने चमचों के माध्यम से ठिकाने लगा देते हैं। इसलिए आम नागरिकों का अधिकार है कि वह अपने प्रतिनिधि से विकास कार्यो का हिसाब ले। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र भ्रमण में आयी भंडारस्यू क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शशी कुंमाई ने भी क्षेत्रीय जनता का आभार जताया और दीपक बिजल्वाण को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो के लिए गांवों में अपनी स्वीकृति दी है और जो शासन स्तर से करवाने है उन्हें भी शीघ्र ही अमल में लायेंगे। बिष्टपट्टी के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा ने भी अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष के नैतृत्व पर बिश्वास जताते हुए उन्हें युवाओं और गरीब असहाय लोगों का मसीहा बताया। क्षेत्र भ्रमण में डांग ओल्या पैंथर मसोन मांडियासारी गांवो में ग्रामीणों ने उनका भब्य स्वागत किया।पैंथर मेले में डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली जबकि डांग गांव में कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ  के पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल भी मौजूद रहे।इस दौरान उनके साथ सतेंद्र कुमाई राजेश रमोला बिनोद रमोला नरेन्द्र गिरीश मनोज व कई प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग