जयंती पर याद किए गए पंडित दीन दयाल उपाध्याय

देहरादून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर तैयारी की थी। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने आवास में प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन सुना।  
एकात्म मानवतावाद के प्रेरणास्रोत एवं उत्कृष्ठ संगठनकर्ता पण्डित दीनदयाल की 104वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि दीनदयाल जी जिस विचार के साथ देश को आगे ले जाना चाहते थे, वह कार्य आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका पथ अंत्योदय का था, वह पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का उदय चाहते थे और इस काम को भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार कर रही हैं। विधायक जोशी ने बताया कि वह सेल्फ क्वारंटाइन के कारण कार्यक्रमों में नहीं पहुॅच सके किन्तु मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी 170 बूथों में पंडित दीनदयाल को स्मरण किया गया। उन्होनें बताया कि श्रीदेव सुमन नगर मण्डल में अध्यक्ष पूनम नौटियाल, शहीद दुर्गामल्ल मण्डल में अध्यक्ष राजीव गुरुंग एवं मसूरी मण्डल में अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुना गया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग