Friday, 11 September 2020

कांग्रेस नेता गलत बयानी से समाज में भय पैदा कर रहेः भाजपा

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में व्यवस्थाओं की कमी की अफवाह उड़ा कर कांग्रेस नेता जनता में भय पैदा कर रहे हैं,जबकि कोरोना से निपटने का मूल मंत्र बिना डरे हुए उसका मुकाबला करना है।स्वास्थ्य सचिव के बयान से स्थिति साफ हो गई
   भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने एक बयान में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे समाज  और हर व्यक्ति के मनोबल को ऊँचा रखते हुए इस महामारी का मुकाबला किया जाना पहली शर्त है । इसके अलावा करोना पीड़ित हर मरीज का मनोबल भी मजबूत रहना जरूरी है नहीं तो कई मरीज अवसाद ग्रसित होकर गंभीर स्थिति में पहुँच जाते हैं ।इनके साथ केंद्र व राज्य सरकारों की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कोरोना खिलाफ लड़ाई  का बड़ा अस्त्र है।
   उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस नेता जिस प्रकार गलत बयानी कर रहे है वह समाज में डर पैदा करने की कोशिश है ।जबकि राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने हर जिले से रिपोर्ट मंगवाकर साफ कर दिया है कि किसी भी जिले में व्यवस्था में कोई कमी नहीं है। हर जिले में बिस्तरों से लेकर दवाओं तक सभी प्रबंध है ।सरकारी व निजी चिकित्सालयों में सभी जरूरी सुविधाएँ मौजूद है और हालात का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा दिए गए विवरण से साफ हो गया है कि कांग्रेस नेता करोना से खिलाफ लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं। वे नियमों की धज्जियां तो लगातार उड़ा ही रहे हैं वहीं व्यवस्थाओं को लेकर समाज  में भय का वातावरण व निराशा भी पैदा करने के प्रयास में हैं ।यह सीधे लोगों के जीवन से खिलवाड़ है, जिसकी भाजपा निंदा करती है। सरकार की ओर से स्पष्ट स्थिति आने कांग्रेस के नेताओं को उत्तराखंड की जनता से माफी माँगनी चाहिए।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...