कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

गोपेश्वर। चमोली जिले में नारायणबगड़ ब्लॉक के परखाल-डुंगरी मार्ग पर बुधवार देर रात को एक कार खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
रात में ही ग्रामीणों ने घायल को खाई से निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने बताया कि बुधवार रात को करीब नौ बजे डुंगरी से परखाल गांव की ओर आ रही एक कार रैगांव के पास 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। आसपास के ग्रामीणों ने कार खाई में गिरता देख हादसे की जानकारी राजस्व पुलिस को दी और खुद मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर घायल को खाई से निकाला और निजी वाहन से सीएचसी नारायणबगड़ लाए। नायब तहसीलदार ने बताया कि दुर्घटना में धनीलाल (32) पुत्र चंद्री लाल ग्राम धुलेट (जुनेर), भगत लाल (45) पुत्र मटरू लाल ग्राम सिलकोटी, हरिलाल (42) पुत्र मंगसीरू लाल ग्राम ताला (सिलकोटी) की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चालक देवेंद्र लाल (22) पुत्र दरवानी लाल ग्राम धुलेट (जुनेर) को सीएचसी नारायणबगड़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग