कमर्शियल गाड़ियों में बेरोकटोक प्रदेश में घुस रहे हैं लोग

देहरादून। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सीमा से हर दिन सैकड़ों दोनों तरफ को आवाजाही कर रहे हैं। डाल काली मंदिर पार करते ही देहरादून में प्रवेश करने वाली बसों को रोक दिया जाता है जिसके चलते यहां अस्थाई बस अड्डा सा बन गया है। यहां से लोग छुपते-छुपाते, बचते-बचाते उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं और कोरोना संक्रमण फैलने की आशंकाओं को बढ़ा रहे हैं। प्रशासन की घोर लापरवाही दिखी और यह भी साफ हो गया कि ऐसे प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण नहीं किया जा सकेगा।
उत्तराखंड सरकार भले ही प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश के लिए आरटी- पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य कर चुकी हो लेकिन उत्तर प्रदेश से खचाखच भरकर आने वाले लोग बिना किसी टेस्ट से राज्य में घुस रहे हैं। दरअसल यूपी से आने वाली बसों को तो उत्तराखंड की सीमा के बाहर रोक दिया जा रहा है लेकिन व्यवसायिक वाहनों की खुली एंट्री है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रोज डरावनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। देहरादून में संक्रमण दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। सरकार को शायद इसकी असल वजह पता न चल रही हो क्योंकि संभवतः अधिकारी, ‘सब कंट्रोल में है’ ही बता रहे होंगे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर