Wednesday, 2 September 2020

केंद्र की तरह ढील से उत्तराखंड सरकार की बढ़ी चुनौती

देहरादून। अनलॉक-04 में राज्य सरकार ने बेशक केंद्र सरकार की तरह ढील दी है, लेकिन इसके साथ ही उसकी चिंताएं बढ़ी है। सीमित संसाधनों वाले उत्तराखंड में अभी आवाजाही को नियंत्रित किया गया था, ताकि कोविड लोड वाले शहरों से लोगों की आवाजाही पर निगाह रखी जा सके। लेकिन राज्य की सीमाएं खुल जाने से सरकार के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं।
सबसे बड़ी चुनौती कांटेक्ट ट्रेसिंग की होगी। स्वास्थ्य विभाग का इस पर सबसे अधिक फोकस है, ताकि कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सरकार चाहती है कि कोरोना महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े। लेकिन अभी भी लोग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। करीब 211 लोग ऐसे पकड़ में आए जिन्हें ट्रेस किया जा रहा था। उन्होंने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर रखा था। उन्हें घर-घर तलाशने में पुलिस को खासा पसीना बहाना पड़ा।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...