किसान सहकारी समिति ने बदली किसानों की जिंदगी

रामनगर। शहर के सावल्दे पश्चिमी किसान सेवा सहकारी समिति में अब किसानों को फायदा हो रहा है। किसानों को पहले कीटनाशक एवं खरपतवार नाशक के लिए बाजार का रुख करना पड़ता था। समिति स्तर पर ही अब सावल्दें के किसानों को सभी कुछ उपलब्ध है। जिसकी वजह से कृषकों को बाजार के मोल भाव से मुक्ति मिली और आने जाने की समस्या से निजात भी। साथ ही किसानों को 2.5 एकड़ भूमि पर बिना ब्याज के ऋण मिल रहा है।
बहुउद्देशीय पश्चिमी रामनगर किसान सेवा सहकारी समिति किसानों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रही है। किसानों को अब कीटनाशक एवं खेती में उपयोग किए जाने वाले उपकरण खरीदने के लिए बाजार नहीं जाना पड़ता है। कीटनाशक और खरपतवार नाशक दवा अब गांव में ही किसान सहकारी समिति द्वारा ग्रामीणों को मुहैया कराये जा रहे हैं। कीटनाशक एवं खरपतवार नाशक की दवाएं, समिति स्तर पर गांव में ही दी जा रही हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए बहुउद्देशीय पश्चिमी रामनगर किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष भी समिति पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग नब्बे लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण किसानों को वितरित कर चुकी है।यह योजना कृषकों के लिए वरदान साबित हो रही है। साथ ही विजयपाल रावत ने बताया की दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 2.15 करोड़ का ऋण 2.5 एकड़ तक के किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है। यह ऋण किसानों को कृषि कार्यों के लिए साथ ही पशुओं को खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
विजयपाल ने बताया कि समिति अपने सदस्यों को समय-समय पर आवश्यकता अनुसार अल्पकालीन दीर्घकालीन, मध्यकालीन ऋण उपलब्ध कराती है। विगत वर्षों से कीटनाशक खरपतवार नाशक समिति स्तर पर ही ग्रामीण क्षेत्रों में दिये जा रहे हैं। इसमें इफको कंपनी की खरपतवार एवं कीटनाशक दवाइयां समिति स्तर पर मुहैया करवाई जा रही हैं। वहीं, समिति से लाभान्वित किसान मान सिंह ने कहा कि यहां पर कीटनाशक दवाओं के साथ ही ऋण की सुविधा उपलब्ध होने से हम किसानों को बहुत फायदा हो रहा है और बाजार में हमें जो मोलभाव करना पड़ता था उससे अब मुक्ति भी मिली है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग