कोरोना सामाजिक संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक सक्रियता जरूरी, व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण‘

देहरादून। व्यापारिक संस्थानों में दो दिन लॉकडाउन की बहस के बीच भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण व सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए सातों दिन सामाजिक सक्रियता जरूरी है और इसमें व्यापारियों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है ।
  एक बयान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कोरोना अभी सामुदायिक संक्रमण की स्थिति में नहीं है। लेकिन इसे रोकने व वर्तमान स्थिति पर नियंत्रण के लिए सामाजिक सक्रियता सबसे जरूरी है। यह कार्य हर दिन व हर समय का है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि‘ जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी बार बार मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने व हाथ धोने या सेनिटाइज करते रहने पर जोर दे रहे हैं।
   डॉ भसीन ने कहा कि इस कार्य में व्यापारी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि व्यापारी बिना पूरा मास्क पहने लोगों को सामान न दें, अपने प्रतिष्ठान के अंदर व बाहर शारीरिक दूरी की सही व्यवस्था रखें और हर ग्राहक के हाथ सेनेटाइज करायें तो इससे कोरोना नियंत्रण में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र की गाइड लाइन के अनुरूप काम कर रही है जो पूर्ण विचार के साथ बनाई जाती हैं। जब लॉक डाउन जरूरी था तो लॉक डाउन किया गया और अब जान और जहान दोनों की रक्षा के लिए अन लॉक की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में हमें व्यक्तिगत रूप से भी और सामूहिक रूप से सावधानी बरतनी है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग