Wednesday, 2 September 2020

लाइजॉल ने डिसइनफेक्शन पर आधारित विज्ञापन ‘सेफ टू टच’ पेश किया

देहरादून। भारत के अग्रणी डिसइनफेक्टैंट ब्रांड लाइजॉल ने आज अपने नए विज्ञापन अभियान सेफ टू टच को पेश किया। इस अभियान को मौजूदा महामारी के दौरान किटाणुओं और वायरस से लड़ने में मदद के लिए फर्श को डिसइनफेक्ट  करने के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए तैयार किया गया है।  
कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही, लाइजॉल जानलेवा संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद के लिए डिसइनफेक्शन की जरूरत को समझाने के लिए उपभोक्ताओं को शिक्षित कर रहा है। लाइजॉल डिसइनफेक्टैंेट सरफेस क्लीनर, जो भारत में निर्मित है, अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्वतंत्र प्रयोगशाला द्वारा परीक्षण किया गया है और इसे कोविड-19 वायरस के खिलाफ 99.9 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। सुखलीन अनेजा, सीएमओ, मार्केटिंग डायरेक्टर, आरबी हाइजीन, साउथ एशिया ने कहा, “लाइजॉल एक वैश्विक डिसइनफेक्शन चैंम्पियन है और मौजूदा महामारी से अपने प्रियजनों को बचाने के लिए फर्श को डिसइनफेक्ट करने की जरूरत और महत्व पर उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है। हमें अपने चारों तरफ बहुत अधिक स्वच्छता रखने की आवश्यकता है और ऐसे में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सरफेस डिसइनफेक्शन की जरूरत पर शिक्षित करें।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...