लाइजॉल ने डिसइनफेक्शन पर आधारित विज्ञापन ‘सेफ टू टच’ पेश किया

देहरादून। भारत के अग्रणी डिसइनफेक्टैंट ब्रांड लाइजॉल ने आज अपने नए विज्ञापन अभियान सेफ टू टच को पेश किया। इस अभियान को मौजूदा महामारी के दौरान किटाणुओं और वायरस से लड़ने में मदद के लिए फर्श को डिसइनफेक्ट  करने के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए तैयार किया गया है।  
कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही, लाइजॉल जानलेवा संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद के लिए डिसइनफेक्शन की जरूरत को समझाने के लिए उपभोक्ताओं को शिक्षित कर रहा है। लाइजॉल डिसइनफेक्टैंेट सरफेस क्लीनर, जो भारत में निर्मित है, अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्वतंत्र प्रयोगशाला द्वारा परीक्षण किया गया है और इसे कोविड-19 वायरस के खिलाफ 99.9 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। सुखलीन अनेजा, सीएमओ, मार्केटिंग डायरेक्टर, आरबी हाइजीन, साउथ एशिया ने कहा, “लाइजॉल एक वैश्विक डिसइनफेक्शन चैंम्पियन है और मौजूदा महामारी से अपने प्रियजनों को बचाने के लिए फर्श को डिसइनफेक्ट करने की जरूरत और महत्व पर उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है। हमें अपने चारों तरफ बहुत अधिक स्वच्छता रखने की आवश्यकता है और ऐसे में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सरफेस डिसइनफेक्शन की जरूरत पर शिक्षित करें।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग