मैक्स अस्पताल प्रशासन का पुतला फूंका


देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आज मैक्स अस्पताल प्रशासन का पुतला फूका गया।
इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी द्वारा बताया गया कि विगत 19 सितम्बर को राज्य सरकार के कहने पर नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ इंदिरा हृदयेश को मैक्स इलाज के लिए देहरादून लाया गया था डॉ. इंदिरा हृदयेश कोरोना संक्रमित थी व उन्हें स्वस्थ्य संबंधित अन्य दिक्कत भी हो रही थी। लेकिन मैक्स अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाया गया व उन्हें सुविधाएं मुहैय्या नहीं करवाई गई। 4 घंटे इंतजार के बाद प्रशासन को उन्हें सिनर्र्जी अस्पताल में रात में भर्र्ती करना पड़ा। उन्होने कहा कि प्रदेश के एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार का बर्ताव अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली को दर्शाता है। सरकार के निर्देशों पर भी अस्पताल प्रशासन ने कोई रुचि नहीं ली। जिसके चलते समय रहते उन्हें इलाज के लिए अन्य जगह ले जाना पड़ा। उन्होने कहा कि मेक्स अस्पताल प्रशासन का सरकार के निर्देशों को गंभीरता से ना लेना गंभीर मामला है, जब इतने वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के साथ यह घटना हो सकती है तो आम जनता का क्या हाल होगा। उन्होने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर जिला महासचिव अभिषेक डोबरियाल, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, अक्षत भट्ट, वंश माहेश्वरी, अनुभव अग्रवाल, हरजोत सिंह, उत्कर्ष जैन, सागर पुंडीर, रोशन सिंह नेगी, सौरव कुमार आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग