मीडियाटेक ने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर आरएंडडी पर ध्यान केंद्रित किया

देहरादून। विश्व की चैथी सबसे बड़ी वैश्विक फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने मीडियाटेक टेक्नोलॉजीज डायरीज नॉलेज फोरम के प्रथम वर्चुअल चैप्टर के दौरान मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत  को समर्थ बनाने के लिए अनुसंधान एवं विकास पर अपना ध्यान देने की बात आज पुनः दोहराई। मीडियाटेक ने भारतीय स्मार्ट उपकरण पारितंत्र को सामर्थ्यवान बनाने और 5जी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है जिससे हर किसी को जबरदस्त प्रौद्योगिकी उपलब्ध हो सके। मीडियाटेक ने घर और कार्यालय उपयोग के लिए मीडियाटेक एआईओटी सॉलूशन्स की नयी रेंज की पेशकश करने के लिए भारत में उत्पाद इंजीनियरिंग, क्लाउड एवं विनिर्माण की अग्रणी कंपनी वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज के साथ गठबंधन करने की घोषणा की है। इस साझीदारी के तहत मीडियाटेक की शक्ति वाले स्मार्ट उपकरण 2020 की चैथी तिमाही में भारत में उतारे जाएंगे। मीडियाटेक और वीवीडीएन कैमरा सॉलूशन्स, होम ऑटोमेशन सॉलूशन्स और वॉइस असिस्टेंट डिवाइस स्मार्ट स्पीकर्स सहित अनूठे एवं नए जमाने के एआईओटी सॉलूशन्स को मिलकर डिजाइन, विकसित और उनका विनिर्माण करेंगी। मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री अंकु जैन के मुताबिक, मीडिया टेक स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, वॉइस असिस्टेंट डिवाइस (वीएडी), एंड्रायड टैबलेट, फीचर फोन आदि के लिए चिपसेट टेक्नोलॉजीज में अग्रणी है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर