Friday, 4 September 2020

नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत सारथी बिहार में नवजात बच्चा मिला

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को समय प्रातः करीब 7 30 सूचना प्राप्त हुई थी कि रिस्पना पुल के पास सारथी बिहार में नाले के किनारे एक नवजात शिशु पड़ा है जो जीवित है।
  सूचना पर थाना नेहरु कोलोनी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर नवजात के परिजनों की शिनाख्त का प्रयास किया तथा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उक्त नवजात को कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जो वर्तमान में अस्पताल में उपचाराधीन एवम स्वस्थ है। प्रथम दृष्टया उक्त नवजात बच्ची को आज प्रातः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर छोड़ा जाना प्रतीत हो रहा है। नवजात बच्ची के संबंध में जानकारी हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान ही पुलिस द्वारा इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है, विवेचना जारी है


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...