निगम कार्यालय में सुपरवाइजर पाया गया कोरोना संक्रमित, निगम दो दिन के लिए बंद

देहरादून। नगर निगम में सुपरवाइजर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद निगम को आगामी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। नगर निगम बंद होने से एक बार फिर से आज जनता के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। नगर निगम में पहले भी कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण कार्यालय को दो-दो दिन के लिए बंद किया गया था। अब इस बार एक सुपर वाइजर के कोरोना की चपेट में आने के कारण नगर निगम को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
ृ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी से लोगों की जान सांसत में है। नगर निगम ऐसा कार्यालय है जहां हमेशा ही भीड़भाड़ रहती है। रोजाना ही कई लोग नगर निगम में अपने कार्यों के लिए आते हैं। ऐसे में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से लोगों का मिलना भी होता है। अब बाहर से आने वाले व्यक्ति या फिर निगम का कर्मचारी दोनों में से कौन कोरोना संक्रमित है यह कौन जानता है। वर्तमान में जो सुपरवाइजर कोरोना संक्रमित पाया गया है उसके संपर्क में कौन-कौन लोग आए इस पर गौर किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि सुपरवाइजर के संपर्क में आने वाले लोग आइसोलेशन में रहें और अपने स्वास्थ्य के प्रति एहतियात बरतें। वहीं नगर निगम कार्यालय को एक बार फिर से बंद किये जाने के कारण लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। निगम कार्यालय एक दिन बंद होने से ही लोगों के कितने काम अटक जाते हैं। और अब रविवार की छुट्टी के बाद एक दिन के लिए कार्यालय खुला और अब फिर दो दिन के लिए एहतियातन निगम कार्यालय को बंद कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर