ऑक्सफोर्ड 99 क्रिकेट एकेडमी में बोलिंग मशीन का उद्घाटन

-खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

हरिद्वार। उत्तराखण्ड की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए समर्पित ऑक्सफोर्ड 99 क्रिकेट एकेडमी रोशनाबाद में बॉलिंग मशीन लाई गई है। बोलिंग मशीन के माध्यम से क्रिकेट में हर प्रकार की बोलिंग का सामना करना बल्लेबाज सीख सकेंगे। तेज से तेज गति व सोलो बोलिंग में स्विंग की बारीकियों को भी बल्लेबाज जांच सकेंगे।
बोलिंग मशीन का उद्घाटन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बर्थवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बर्थवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में एक से एक प्रतिभाएं छिपी है। इन्हें उभारने के लिए निरंतर प्रयास चल रहे है। प्रदेश में कई बड़ी क्रिकेट एकेडमिया चल रही है। तो वहीं हरिद्वार जिले में भी प्रतिभाओं को उभारने के लिए ऑक्सफोर्ड 99 क्रिकेट एकेडमी जैसी कई एकेडमी काम कर रही है। सभी का प्रयास है कि अधिक से अधिक प्रतिभाओं को तराशा जाएं। ताकि वह अपने शहर, जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।
इस मौके पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के चेयरमैन अरविंद चैहान ने कहा कि हमारे द्वारा प्रतिभाओं को अनुभवी कोचों के माध्यम से ट्रेंड किया जा रहा है। साथ ही आधुनिकता के दौर में बच्चे पिछड़े न इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। बोलिंग मशीन आने से बच्चों का मनोबल बढेगा। डायरेक्टर बीएस रौतेला व एमडी सिंह चैहान ने भी खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने की बात कही। वही क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष भूपेश कुमार ने बोलिंग मशीन से बल्लेबाजों को होने वाले फायदे बताए। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य कुलदीप असवाल व एकेडमी के कोच अनुराग जैनके अलावा भारी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग