परीक्षा दे रहे मेडिकल के 9 छात्रों में हुई कोरोना की पुष्टि

देहरादून। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र कोरोना महामारी का शिकार होने लगे हैं। एग्रो हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं और परीक्षा देने पहुंचे छात्रों में कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 9 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।
पिछले दिनों मेडिकल के 5 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी। वहीं, अब मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कुछ अन्य छात्र भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उधर हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं, जिसमें प्रदेश और बाहरी छात्रों ने भी हिस्सा लिया है। ऐसे में कोरोना संदिग्ध छात्रों का कोविड टेस्ट भी करवाया जा रहा है। वहीं मेडिकल की परीक्षा देने पहुंचे 9 छात्रों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सभी छात्रों को अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट किया गया है। बताया जा रहा है कि अब इन छात्रों की परीक्षाएं बाद में अलग से करवाई जाएंगी। विश्वविद्यालय के 3 कॉलेजों राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं में कुल 200 छात्र शामिल हुए हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग