पत्रकारों को सरकारी कर्मियों की तरह अटल आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए, गरिमा दसौनी ने डीजी सूचना डा. एमएस बिष्ट को सौंपा ज्ञापन


देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी की निर्वतमान प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने कोरोना महामारी में दिन रात ईमानदारी के साथ काम कर रहे प्रदेश के उन तमाम मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सरकारी कर्मचारियों की तरह अटल आयुष्मान योजना में सम्मिलित करवाये जाने हेतु महानिदेशक सूचना को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का निरंन्तर निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई पत्रकार भी इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं परन्तु स्वास्थ्य संबंधी गारंटी ना होने के कारण उक्त पत्रकार अपने आप को असुक्षित महसूस कर रहे हैं। गरिमा महरा दसौनी ने महानिदेशक सूचना को ज्ञापन सौंपकर आग्रह करते हुए कहा कि पत्रकारों को भी शीघ्रताशीघ्र उक्त लाभ दिया जाय जिससे वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।



 


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग