-सचिव पीडब्ल्यूडी ने अपर मुख्य सचिव सतर्कता से किया विजिलेंस जांच कराने का आग्रह
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2017 में निर्माण खंड, लोनिवि, देहरादून के अधिशासी अभियंता राजवंशी (वर्तमान में सेवानिवृत्त) ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 कार्यों (जॉब्स) हेतु ठेकेदारों, समाचार पत्रों व अधिकारियों से सांठगांठ कर लगभग सवा 2 करोड रुपए के टेंडर प्रकाशन का ढोंग कर अपने चेहते ठेकेदारों को मात्र 0.06 फीसदी कम दर पर टेंडर आवंटित कर दिए थे। उक्त अनियमितता/घोटाले की जांच की मांग को लेकर मोर्चा द्वारा मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग की गई थी।
यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान रघुनाथ सिंह नेगी ने बताया कि उक्त घोटाले की जांच की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी द्वारा सूचना आयोग का दरवाजा भी खटखटाया गया था, जिसके क्रम में मा. मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने मुख्य सचिव से पूरे प्रकरण की जांच कराने को लेकर निर्देश दिए थे। नेगी ने कहा कि उक्त मामले में अपर मुख्य सचिव, लोनिवि ने दिनांक 15 अप्रैल 2019 को तत्कालीन अधिशासी अभियंता राजवंशी को आरोप पत्र जारी किए किया था तथा उसके पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, लोनिवि ने 16 सितंबर 2019 को राजवंशी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश एचओडी को दिए थे। नेगी ने कहा कि उक्त के पश्चात सचिव, लोनिवि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, सतर्कता से विजिलेंस जांच कराने हेतु 17 जून 2020 को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया। अपर मुख्य सचिव सतर्कता द्वारा मामले में पुनः प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। मोर्चा लगभग 3 वर्ष से उक्त घोटाले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रात-दिन एक किए हुए हैं। मोर्चा को भरोसा है कि बहुत शीघ्र मामले में विजिलेंस जांच होगी।
Sunday, 13 September 2020
पीडब्ल्यूडी टेंडर घोटाले की विजिलेंस जांच होनी लगभग तयः मोर्चा
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...