फेरी समिति की बैठक में 03 वेंडिंग जोन रुड़की नगर में बनाये जाने जा प्रस्ताव पारित



-रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित करना मेरा लक्ष्यः गौरव गोयल

हरिद्वार। रुड़की नगर निगम प्रशासन द्वारा शनिवार देर शाम नगर निगम सभागार में फेरी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता मेयर गौरव गोयल ने की, संचालन नगर परियोजना प्रबंधक वरुण मल्होत्रा ने किया। फेरी समिति की बैठक में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपने रचनात्मक सुझाव व लघु व्यापारियों की और से प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। बैठक में दीन दयाल अंत्योदय योजनाध् राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी व्यवसाय, शहरी पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम फेरी नीति नियमावली के अनुरूप पूर्व से प्रस्तावित 06 वेंडिंग जोन में से 03 वेंडिंग जोन प्रायोगिक परियोजना के तहत सर्वप्रथम पुराने चुंगी रोड बीएसएनएल एचएन तक, दृतया कलियर बस अड्डा, तृतया नया पुल बोर्ड क्लब स्थित चयनित किये गए। नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी 02 अक्टूबर से पूर्व रुड़की शहर के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत सर्वरोजगार के अवसर योजनाबद्ध तरीके से मजबूती के साथ प्रधान करने लक्ष्य निर्धारित किया।
इस अवसर पर रुड़की नगर निगम, महापौर गौरव गोयल ने कहा केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थित किये जाने को लेकर प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रुड़की नगर निगम, मेयर गौरव गोयल द्वारा एक स्वस्थ परंपरा कायम की गई है रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संवाद, उनके रचनात्मक सुझाव व उनके निदान के प्रतिवेदन को सुनकर लघु व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए जो प्रयास किये जा रहे है वह सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा रुड़की नगर निगम क्षेत्र में लगभग 5 से 6,000 रेडी पटरी के लघु व्यापारी है, जो रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर करते चले आ रहे है, कोविड-19 कि वजह से लघु व्यापारियों को आर्थिक रूप से नगर निगम प्रशासन द्वारा इच्छाशक्ति के साथ मदद के लिए इसी प्रकार से कार्य किया जाना प्रशंसनीय है। नगर निगम सभागार में चली फेरी समिति की बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, नायाब तहसीलदार, सुरेश पाल, सिंचाई विभाग (यूपी) के जिलेदार संजय सचदेवा, पर्वेक्षक राजकुमार, किरण सॉफ्टवेयर के प्रबंधक अभय सिंह, विनोद कुमार, सूरज पवार, जमशेद अली बाबू, अफजाल मालिक, नीरा देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर