प्रदीप भट्ट ने हिना गाँव की 20 बरसों की सड़क की मांग कराई पूरी, वन विभाग से मिली स्वीकृति

उत्तरकाशी। भटवाड़ी ब्लॉक के हिना गांव में पिछले 20 वर्षों से वन विभाग के अड़ंगों से अटकी हिना-मोटरमार्ग को आखिर युवा तेजतर्रार नेता प्रदीप भट्ट ने वन विभाग से सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद गांव लोगझुम ऊठे लोगों का खुशी का ठीकाना नहघ रहा और ग्रामीणों ने गाजणा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट आभार जता रहे हैं। उत्तरकाशी मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर हिना मोटरमार्ग को वन विभाग से सैद्धान्तिक स्वीकृति मिलने पर हिना गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
गौरतलब है कि हिना गांव जनपद मुख्यालय से महज 8 किमी की दूरी पर है किंतु नेतृत्व की उदासीनता के चलते सड़क को वन विभाग से स्वीकृति मिलने में 20 बरस लग गये ग्राम हिना निवासी उत्तम कुमार ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे है। ग्राम प्रधान हिना आरती मखलोगा ने बताया कि पिछले माह 10 अगस्त को हिना गांव में जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट पैदल चलकर गांव आये। जहाँ उन्होंने गांव की महिलाओं से एवं युवाओं से संवाद किया ग्रामीणों ने उनसे सिर्फ एक ही मांग रखी कि हिना में सड़क पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने सभी मातृशक्ति, व युवाओं से वादा किया था कि जब रोड़ की स्वीकृति हो जाएगी तभी दुबारा हिना में कदम रखेंगे। हिना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश मखलोगा ने प्रदीप भट्ट का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हिना मोटरमार्ग के लिए जो संघर्ष किया है। हिना वासी 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका एहसान चुकाएंगे। हिना गांव के देवेंद्र पंवार, जगी असवाल, विकास कुमार, विपिन पंवार, धर्मेंद्र पंवार, गौरव भारती, जेठू लाल भारती, रवि भारती, सोहन लाल, मोहन लाल, राम लाल श्याम लाल, विक्रम लाल, राजकुमार समेत कई ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट का आभार व्यक्त किय।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग