प्रदेश व्यापार मण्डल के आह्वान पर व्यापारियों ने दुकानांे पर काले झंडे लगाकर किया विरोध


हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की महानगर इकाई के आवाहन पर हरिद्वार जिले भर मे अपनी माँगो को ले कर व्यापारियों ने अपनी दुकानो पर काले झंडे लगा कर विरोध किया गया,पुरे जिले मे 5000 काले झंडे लगाए गए,हरिद्वार,रानीपुर,ज्वालापुर,कनखल, लक्सर, रुडकी व अन्य सभी जगह काले झंडे लगा कर लॉकडाउन के पुरे समय के बिजली-पानी के बिल व स्कूलो की फीस माफ व व्यापारी की सीधे आर्थिक सहायता करने की माँग की गई।
व्यापारियों का आवाहन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने पुरे जिले के व्यापारियों को धन्यवाद किया और कहा की आज तक इतनी बड़ी ताकत के रूप में राज्य बंनने के बाद कभी इतना बड़ा विरोध नहीं हो पाया है आज पुरे जिले में इस विरोध ने साबित कर दिया है की हर व्यापारी की हालत खराब है और सब चाहते है की अब व्यापारियों की आर्थिक सहायता सरकार को करनी चाहिए,चैधरी ने कहा इस अपार समर्थन ने दूसरे व्यापार मण्डल की जमीनी हकीकत भी बता दी है आज पुरा जिला प्रदेश व्यापार मण्डल के साथ खड़ा हो गया है और प्रदेश व्यापार मण्डल तब तक लड़ाई लड़ेगा जब तक की सरकार व्यापारी  माँग पुरी नहीं करती है चैधरी ने कहा की कुम्भ को लेकर भी अभी तक सरकार ने व्यापारीयो से कोई बात नहीं की है कुम्भ का स्वरूप कैसे होगा ये सरकार संत और व्यापारी मिलकर तह करेंगे अकेले कोई फैसला नहीं होना चाहिए सरकार वार्ता करे आज व्यापारी की हालत चोहराए पर खड़ी हो गई है खाने पीने व परिवार के लालन पालन तक के लिए व्यापारी को संकट आ गया है सरकार को तत्काल व्यापारियों की आर्थिक सहायता करे और अन्य तीनो माँगों को मान ले। व्यापारियों का धन्यवाद करने वाली में संरक्षक राकेश बजरंगी,प्रदीप चैधरी सुरेश भाटिया,ठाकुर सुरेश सिंह,मनोज सिंघल ,मुकेश भार्गव,राजन कोशिक,पूर्व शहर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी,जिला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप,युवा जिला अध्यक्ष अनुज सिंह,शहर अध्यक्ष शिवालिंक नगर विभास सिन्हा,शहर अध्यक्ष श्रवण गुप्ता,जिला महामंत्री विशाल गर्ग,तेजप्रकाश साहू,लकसर से मनोज वर्मा,आशीष अग्रवाल,रुड़की से अमित गर्ग, व सुरेश मखीज आदि रहे ।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग