प्रशिक्षुओं का स्वागत करेगा आईडीटीआर  

देहरादून। मारुति सुजुकी और राज्य परिवहन विभाग उत्तराखंड के साथ साझेदारी में संचालित व प्रबंधित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एवं ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) प्रशिक्षुओं का स्वागत करेगा। देहरादून में इस संस्थान ने सभी प्रशिक्षुओं व लर्नर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विस्तृत एस ओपी का क्रियान्वयन किया। इस एसओपी में सोशल डिस्टैंसिंग एवं सैनिटेशन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी कठोर उपाय किए जाएंगे। निम्न लिखित चरण कुछ सर्वोत्तम नियमों को दर्शाते हैं- पहलाचरण क्लासरूम प्रशिक्षण में टीचर्स व विद्यार्थी सुनिश्चित करेंगे कि वो कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए पीपीई मास्क पहने हों व सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखें। दूसरा चरण रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर मार्कर साईन की मदद से सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। सुविधा केंद्र में मौजूद सभी लोगों को सुनिश्चित करना होगा कि वो मास्क पहने रहें और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें। तीसरा चरण कोविड 19 का प्रसार रोकने के लिए सुरक्षा बैरियर एवं मेकर्स सोशल डिस्टैंसिंग सुनिश्चित करेंगे। चैथा चरण आईडीटी आर प्रशिक्षकों व प्रशिक्षुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर सत्र के बाद प्रशिक्षण वाहनों को नियमित तौर पर सैनिटाईज किया जाएगा।  


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग