राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का निधन, आंदोलनकारियों व यूकेडी ने शोक व्यक्त किया



देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व राज्य आंदोलन दौरान के दस्तावेजों का संग्रह करने वाले बी०एल० सकलानी का बीती रात्रि को दून हॉस्पिटल में निधन हो गया। मध्यरात्रि में सांस लेने की तकलीफ होने पर उन्हें उनके परिवार ने दून हॉस्पिटल में भर्ती किया था। स्व०बी०एल० सकलानी राज्य आंदोलन के प्रति समर्पित थे। शहंशाही इंटर कॉलेज में कर्मचारी थे। उनके पास उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दस्तावेजों का संकलन था, जिसे उन्होंने संस्कृति विभाग को सौंपा था ताकि यह राज्य आंदोलन का संग्रह आने वाले पीढ़ी इसे पढ़ सके। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले देहरादून कचहरी परिसर शहीद स्मारक में अपने को कैद करके मांग रखी थी कि इन सभी दस्तावेजो का संग्रहालय बनाया जाय तथा उत्तराखंड शिक्षा में पाठ्यक्रम में जोड़ा जाय। राज्य आंदोलनकारियों, यूकेडी और विभिन्न संगठनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। स्व० बी एल सकलानी के अकस्मात निधन पर उक्रांद परिवार ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया। यूकेडी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य संघर्ष का एक सच्चा साथी हमने खो दिया है जो हमेशा राज्य की चिंता को लेकर निराश रहते थे कि क्या हमने मांगा था और कैसा राज्य मिला। पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ पर श्रद्धांजलि देने वालों में लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, अशोक नेगी, प्रताप कुँवर, राजेन्द्र प्रधान, विजेंदर रावत, अनिल डोभाल, नवीन भदूला, नवीन वर्मा, मनोज वर्मा, राजेन्द्र नेगी, पीयूष सक्सेना आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग