राज्य में हावी नौकरशाही से नाराज चल रहे भाजपा के विधायक चुफाल राष्ट्रीय अध्यक्ष नडढा से मिले

हल्द्वानी। राज्य में हावी नौकरशाही से नाराज चल रहे भाजपा के विधायक बिशन सिंह चुफाल बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मौजूदा सिसासी हालात पर चर्चा करने के साथ ही सीमांत क्षेत्र में संचार, सड़क व हवाई सेवाओं को विकसित करने का मुद्घ्दा भी उठाया। उनकी इस मुलाकात को लेकर राज्य के सिसासी हलकों में भी तमाम तरह की अटकलें लगने लगी हैं।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक लंबे समय से नौकरशाही से परेशान हैं। इसे लेकर वह मुखरता से अपनी बात उठा चुके हैं। इसे लेकर वह कई दिनों से सुर्खियों में हैं। पिछले सप्ताह वह देहरादून में थे। उन्होंने इस विषय को प्रदेश के जिम्मेदार नेताओं के सामने भी बेबाकी से उठाया था। इसके बाद कुमाऊं में लौटने पर उनकी कई विधायकों व नेताओं से चर्चा होने कयास लगते रहे। एक सितंबर को वह दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बुधवार को दिल्ली में उनकी मुलाकात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई। मुलाकात की पुष्टि करते हुए चुफाल ने बताया कि मैंने उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है और कहा कि डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में नेपाल सीमा से लगे इलाकों में नेटवर्क से संबंधित समस्या, नैनी सैनी हवाई अड्डे से हवाई सेवा सुचारू करवाने आदि मांगों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात की। कुछ सीमा क्षेत्र से लगी सड़कों के निर्माण का मुद्घ्दा भी उनके समक्ष रखा। इस समय कोविड के चलते सभी मंत्रियों से मिलना संभव नहीं है। इसलिए सभी बातें राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष ही रखी। वहीं नौकरशाही से नाराजगी वाली बात पर उनका कहना था कि यह मामला प्रदेश स्तर का है। मैंने प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया है, इस पर उन्हीं को निर्णय लेना है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा