Wednesday, 16 September 2020

रेलवे के निजीकरण को लेकर कर्मचारी मुखर, धरना-प्रदर्शन शुरू

देहरादून। रेलवे के निजीकरण को लेकर अब विरोध के सुर उठने लगे हैं। राजधानी देहरादून में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन भी विभिन्न मांगों को लेकर मुखर हो गई है। इसी कड़ी में यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने देहरादून रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रेलवे कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों के साथ ही रेलवे के निजीकरण के विरोध में आगामी 19 सितंबर तक धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। जो सही नहीं है। नई पेंशन व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...