रेलवे के निजीकरण को लेकर कर्मचारी मुखर, धरना-प्रदर्शन शुरू

देहरादून। रेलवे के निजीकरण को लेकर अब विरोध के सुर उठने लगे हैं। राजधानी देहरादून में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन भी विभिन्न मांगों को लेकर मुखर हो गई है। इसी कड़ी में यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने देहरादून रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रेलवे कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों के साथ ही रेलवे के निजीकरण के विरोध में आगामी 19 सितंबर तक धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। जो सही नहीं है। नई पेंशन व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग