Thursday, 3 September 2020

शहीदों की याद में धीरेंद्र प्रताप ने किया पौधारोपण

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मसूरी खटीमा कांड के शहीदों की याद में आज वृक्षारोपण किया। देहरादून की उदय विहार बस्ती मे पौधारोपण करते हुए उन्होंने एक पौधे को सौ पुत्रों के समान बताया। प्रताप ने उत्तराखंड निर्माण में शहीदांे के योगदान को ऐतिहासिक एवं अविस्मरनीय बताया।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...