शिवमोहन मिश्रा के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ऋषिकेश के नगर कांगे्रस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष स्व0 शिवमोहन मिश्रा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि मृत आत्मा को शान्ति प्रदान कर उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। श्री प्रीतम ंिसंह ने कहा कि स्व0 मिश्रा के निधन का समाचार अत्यन्त हतप्रभ करने वाला है। उन्हांेने स्व0 शिव मोहन मिश्रा का जाना कांगे्रस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया।  प्रीतम सिंह ने कहा कि स्व0 मिश्रा कांग्रेस के एक कर्मठ जुझारू और समर्पित कार्यकर्ता थे। उनका असमय जाना कांग्रेस पार्टी के लिए ना सिर्फ सदमा है बल्कि पार्टी ने अपना एक मजबूत सिपाही खो दिया है। प्रदेश कांगे्रस कमेटी के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व मंत्री अजय सिंह, पूर्व मंत्री शूरवीर सिह सजवाण, प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्विकी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, निर्वतमान प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चैधरी, संजय किशोर, महेश जोशी आदि ने भी उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्वाजंलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर