Wednesday, 9 September 2020

शुटजेन वियर सेफ फैब्रिक सॉफ्टनर एंड लॉन्ड्री सैनिटाइजर’ लांच

देहरादून। मौजूदा स्थिति में, अच्छी हाइजीन बनाये रखना स्वास्थ्य और सामाजिक, दोनों कारणों से महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि हमारी सेहत को हर तरह के जोखिम हैं। ज्यादा छूई जाने वाली सतहों, परिधानों और कपड़ों को नियमित रूप से साफ और डिसइंफेक्ट करना एक महत्वपूर्ण सावधानी है, ताकि संक्रमण का जोखिम कम हो सके। एक स्वस्थ और कीटाणुरहित वातावरण बनाने के उद्देश्य से एक अग्रणी विविधतापूर्ण स्पेशियल्टी केमिकल निर्माता शुटजेन केमिकल ग्रुप ने शुटजेन वियर सेफ फैब्रिक सॉफ्टनर एंड लॉन्ड्री सैनिटाइजर लॉन्च किया है, ताकि लोगों को न्यू नॉर्मल में जीने में मदद मिल सके।
शुटजेन वियर सेफ फैब्रिक सॉफ्टनर एंड लॉन्ड्री सैनिटाइजर का अनूठा फॉर्मूलेशन चैथी जनरेशन की सॉफ्टनर और नई जनरेशन की सैनिटाइजिंग और हाइजीन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह गर्म और ठंडे, दोनों तरह के पानी में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस समेत 99 प्रतिशत तक कीटाणु हटाता है, जैसे स्टैफीलोकोकस ऑरीयस एटीसीसी 6538, जिससे त्वचा के छोटे संक्रमणों से लेकर मस्तिष्क और हृदय के ज्यादा गंभीर संक्रमण हो सकते हैं और क्लेबसील्ला नीमोनी एटीसीसी 4352, जो यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, निमोनिया, आदि जैसे संक्रमणों का कारण हैं।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...