Tuesday, 1 September 2020

टोकन सीमा प्रतिदिन 45 करने के दिए निर्देश

देहरादून। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ई-डिस्ट्रिक्ट जनाधार केन्द्रों के प्रमाण-पत्र पंजीयन की प्रतिदिन (एक दिन) की अधिकतम 25 टोकन की सीमा को बढाते हुए 45 की जाय। उन्होंने जनाधार केन्द्रों पर प्रतिदिन 25 टोकनध्पंजीकरण को संशोधित करते हुए अब 25 टोकन के स्थान पर 45 आवेदन पत्रों को प्रतिदिन पंजीकरण कराये जाने को उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...