ट्रेवेल कारोबारियों ने डमरू बजाकर किया सरकार को जगाने का प्रयास



हरिद्वार। कोरोना के कारण आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। इन कारोबारियों ने डमरू बजाकर राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं एक दिवसीय धरना देने हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने ट्रेवल कारोबारियों के प्रदर्शन को समर्थन दिया और खुद डमरू बजाने लगे।
ट्रेवल कारोबारियों ने कोरोना के कारण उनके सामने आ रही दिक्क्तों को उनके सामने रखा और माँगो से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा। ट्रेवल कारोबारियों की सरकार से उत्तराखंड में यात्रियों के प्रवेश पर नियमो ढील , बैंको के लोन में ब्याज माफी , वाहनों पर साल की टैक्स छूट , एक साल के इन्शुरन्स में छूट और आर्थिक पैकेज देने समेत कई मांगे है। इस दौरान किशोर उपाध्याय ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार जो है वो अपना पेट भरने पर लगी है, वो ट्रेवल कारोबारियों के साथ खड़े है जहाँ तक संभव होगा यदि देहरादून में धरना भी देना पड़ा तो देंगे। वही उन्होंने ये भी कहा कि हरिद्वार महादेव और मनसा माता की नगरी है महादेव की डमरू के आवाज सरकार के कानो तक पहुँचे इसलिए उन्होंने डमरू बजाया है। समय रहते सरकार चेत जाए यदि भोलेशंकर की दृष्टि जरा सी टेढ़ी हुई तो उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक की सरकारें गिर जाएँगी।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग