उपनल कर्मचारियों के पक्ष में प्रतिपक्ष की नेता की मांगों का किया समर्थन



देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने प्रतिपक्ष की नेता इंदिरा हृदेश द्वारा उपनल के कर्मचारियों को स्थाई नौकरी दिए जाने और जिन लोगों को कोरोना काल में नौकरी से हटाया गया उन्हें पुनः बहाल किए जाने की मांग का समर्थन किया है। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि आज जब कोरोना की मार में नौकरी से हटाए गए सभी कर्मचारियों की आंखों में आंसू भरे हुए हैं। ऐसी स्थिति में उनका नौकरी पर वापस लिया जाना अत्यावश्यक है।  उन्होंने उपनल कर्मचारियों की कम वेतन राशि पर भी ऐतराज जताया है और उन्हें कम से कम घ्20000 प्रति माह वेतन दिए जाने की मांग की है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग