उत्तराखंड में जल्द होगी नर्सों की भर्ती, स्वास्थ्य महकमे ने कसी कमर

देहरादून । उत्तराखंड में नर्सों के पदों को भरने के लिए अब स्वास्थ्य महानिदेशालय ने जल्द ही कुल 1400 से ज्यादा पदों पर अधियाचन भेजने की तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से इन पदों को चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही अधियाचन के जरिए जल्द ही इन सभी पदों पर भर्ती कर ली जाएगी। दरअसल, राज्य में 1,421 पदों पर भर्ती की जानी है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य चयन बोर्ड को अधियाचन भेजेगा। प्रदेश में करीब 5,000 नर्सों की जरूरत है, लेकिन इसके आधे पदों पर ही नर्सें फिलहाल काम कर रही हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि नए पदों पर भर्ती के बाद अब अस्पतालों में नर्सों पर बढ़ता दबाव कम किया जा सकेगा और इससे मरीजों को भी अस्पतालों में लाभ मिल पाएगा। कोरोना काल में अस्पतालों पर मरीजों का बढ़ता दबाव अब स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चिंता का सबब बन गया है। ऐसे में प्रदेश के अस्पतालों में नर्सों की भारी कमी भी न केवल मरीजों के लिए बल्कि नर्सों के लिए भी दिक्कत बनी हुई है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने जल्द ही प्रदेश में 14 सौ से ज्यादा नर्सों की भर्ती करने की तैयारी कर ली है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग जल्द ही कार्रवाई करेगा।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर