विधायक देशराज कर्णवाल, उनका सहायक और भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल, उनका एक सहायक और उनकी भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले कई दिन से देशराज कर्णवाल और उनके परिजन बुखार से पीड़ित थे। तीन दिन पहले उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी। आज सुबह आई रिपोर्ट में वे संक्रमित मिले हैं। उन्होंने चिकित्सक की सलाह पर खुद को अपने रुड़की स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है। विधायक की पत्नी और दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं। इससे पहले खानपुर क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज हो गए हैं। कोविड जांच में पॉजिटिव आने के बावजूद उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। इस वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पांच दिन एम्स में रहने के बाद वे यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास लौट आए हैं। वह अगले सात-आठ दिन यहां होम आइसोलेशन में रहेंगे। एम्स के डायरेक्ट प्रो. रविकांत ने कौशिक के डिस्चार्ज होने की पुष्टि की है। पिछले हफ्ते संक्रमित के संपर्क में आने के बाद कौशिक एहतियात के तौर पर हरिद्वार में एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए थे। यहां उन्होंने कोरोना की एंटीजन जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। इस बीच वह एम्स में भर्ती हो गए। दिल्ली से उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। एम्स में कराए गए टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। पॉजिटिव होने के बावजूद कौशिक में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे, वे पूरी तरह से स्वस्थ थे। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए एम्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। बताया जा रहा है कि सात दिन बाद वह फिर अपना टेस्ट कराएंगे, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह काम पर लौट आएंगे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग