विंजो ने सीरीज बी समाप्त की, पहली बार वैश्विक गेमिंग निवेशकों को भारत लाया

देहरादून। भारत के क्षेत्रीय मनोरंजन के क्षेत्र में हलचल मचाने के लक्ष्य के साथ, विंजो ने अपने 18एमएम डॉलर के सीरीज बी निवेश राउंड की घोषणा की है। इसका नेतृत्व वैश्विक इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट फंड, सिंगापुर स्थित मेकर्स फंड और न्यूयॉर्क स्थित कोर्टसाइड वेंचर्स ने किया। दोनों फंड विंजो के जरिये भारत में अपना पहला निवेश कर रहे हैं।
विंजो ने अपनी कंटेंट पाइपलाइन को मजबूत करने, मोबाइल-प्रमुख उपभोक्ताओं और उनकी गेमिंग की जरूरतों को पूरा करने और भारत में गेमिंग ऐप बनाने की योजना बनाई है। विंजो के प्लेटफॉर्म पर हर रोज 45 मिनट से अधिक समय बिताने वाले खिलाड़ियों के साथ लोगों की प्रशंसा और बाजार के बिल्कुल अनुकूल इस प्रोडक्ट की बदौलत, कंपनी के राजस्व में पिछले 12 महीनों में 1500 प्रतिशत का उछाल आया है। साथ ही इसके यूजर्स की संख्या 20एमएम पहुंच गई है। विंजो ने यह उपलब्धि अपने छोटे-छोटे क्षेत्रीय इन्फ्लुएंसर और 30 से ज्यादा पार्टनर गेम डेवलेपर्स की मदद से हासिल की है। इन सभी के माध्यम से यह भारत के लिए एक गो-टु गेमिंग प्लेटफॉर्म बनने की कोशिश कर रहा है। मेकर्स फंड एक वैश्विक इंटरेक्टिव मनोरंजन केंद्रित वैंचर कैपिटल फंड है, जो सिंगापुर में स्थित है। इसके पास उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में 30 से ज्यादा निवेश हैं और यह मेकर्स का भारत में पहला निवेश है। निवेश के बारे में, मेकर्स फंड के पार्टनर माइकल चेउंग ने कहा, “विंजो भारत के गेमिंग विकास का केंद्र बना हुआ है। इस भौगोलिक क्षेत्र पर हम पिछले कुछ समय से नजर रखे हुए हैं। अपने खिलाड़ियों के माहौल पर पूरे फोकस के साथ पावन और सौम्या को जो सफलता मिली है, वह इसका प्रमाण है और जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं, वह उनके लिए एक एसेट की तरह है।ष्


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा