विस अध्यक्ष ने विवेकाधीन कोष से 3 लाख रु. के चेक वितरित किए



ऋषिकेश। बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 60 जरूरतमंद लोगों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से लगभग 3 लाख रूपये के चेक वितरित किए।
कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने निर्धन, असहाय, अस्वस्थ एवं विकलांग लोगों को विवेकाधीन कोष से चेक के माध्यम से सहायता राशि वितरित की।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वह हर पल सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।उन्होंने कहा कि वे सभी गरीब असहाय लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते है एवं उनके सुख और दुख में शामिल होना उनका कर्तव्य भी बनता है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दी जाने वाली राशि केवल सहायता मात्र है यह कोई योजना नहीं है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में सभी जगह गरीब एवं जरूरतमंद लोग हैं इसलिए विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से सहायता राशि विधायकों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वितरित की जा रही है।इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने विचार भी रखें। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर  श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, अमरीश गर्ग, सरदार बलविंदर सिंह, घनश्याम सैनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह भास्कर बिजलवान, नगर कार्यवाह राकेश शर्मा, हरिद्वार के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ, राजेश जुगलान, सुमित सेठी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, संजीव विश्नोई, सतपाल सैनी, राजू नरसिम्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग