यूकेडी नेता अनिल डोभाल ने कोरोना काल में लोगों को बडोनी रसोई से भेजा भोजन

-मास्क व सेनेटाइजर का वितरण घर-घर जाकर कर रहे

देहरादून। कोरोना काल मंे उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता अनिल डोभाल लगातार जनता के बीच कार्य कर रहे हैं। उन्होंने रायपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान बडोनी रसोई से लोगांे को भोजन भेजने का कार्य किया। अब लगातार रायपुर विधानसभा क्षेत्र में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण घर-घर जाकर कर रहे हैं। महानगर देहरादून के अंतर्गत आज नेहरू कॉलोनी, व डिफेंस कॉलोनी के केदारपुरम क्षेत्र में अनिल डोभाल द्वारा मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही लोगो को कोविड-19 से बचाव के लिये लोगांे को जागरूक किया गया।
बुजुर्ग व बीमार लोगों को ज्यादा घर से बाहर न जाने की बात बतायी गयी। उक्रांद का युवा नेता लगातार प्रतिदिन समाज की सेवा कार्य व जागरूकता का कार्य रायपुर विधानसभा क्षेत्र में कर रहे हंै। इस अवसर पर अनिल डोभाल के सहयोग हेतु साथ में महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी, विपिन रावत, कैलाश भट्ट, अनीश सकलानी, अनिल बिष्ट, मोहन नेगी, अनिल बिष्ट, राजीव अग्रवाल, पृथ्वी पाल, नवीन, लखीराम सेमवाल, अंकुर सिंह, जगदीश, सुरेश आर्य, देवेंद्र रावत, हरीश पंत, कृष्णा नंद मिश्रा, विनीत लखेड़ा आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर