आस्क संस्था ने पेड़ों को मौली बांध उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया

देहरादून। थानो एरिया में स्थित शिवालिक एलीफैंट रिजर्व फारेस्ट के 10, 000 कटने के बारे में सुन कर आस्क संस्था के युवा कार्यकर्ताओं ने भी चिप्को मूवमेंट में भाग लेकर पेड़ों पर मौली बांध कर उनकी सुरक्षा के लिए बचन दिया।
आस्क संस्था के संस्थापक राजवीर सिंह का  कहना है कि प्रदेश का विकास जरूरी है पर साथ में वन संगरक्षण का भी महत्व है, इस क्षेत्र में बहुत से जीव जंतु और जानवर वास करते है यदि हम उनका घर छीन लेंगे तो वो आबादी क्षेत्र में आकर ही उत्पाद करेंगे, ये तो कुदरत का नियम है की कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, थानों क्षेत्र में विस्तार और विकास अच्छी सोच है पर उसकी कीमत 10000 पेड़ काटने से होगी इसका फैसला हम सब को मिलकर करना चाहिए प् इस मौके पर ऋषिता कौर, ऋषीजीत सिंह, प्रियंका, नंदिनी, सार्थक,गौरव,आदर्श,श्रुति,विकास आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर