Wednesday, 21 October 2020

आस्क संस्था ने पेड़ों को मौली बांध उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया

देहरादून। थानो एरिया में स्थित शिवालिक एलीफैंट रिजर्व फारेस्ट के 10, 000 कटने के बारे में सुन कर आस्क संस्था के युवा कार्यकर्ताओं ने भी चिप्को मूवमेंट में भाग लेकर पेड़ों पर मौली बांध कर उनकी सुरक्षा के लिए बचन दिया।
आस्क संस्था के संस्थापक राजवीर सिंह का  कहना है कि प्रदेश का विकास जरूरी है पर साथ में वन संगरक्षण का भी महत्व है, इस क्षेत्र में बहुत से जीव जंतु और जानवर वास करते है यदि हम उनका घर छीन लेंगे तो वो आबादी क्षेत्र में आकर ही उत्पाद करेंगे, ये तो कुदरत का नियम है की कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, थानों क्षेत्र में विस्तार और विकास अच्छी सोच है पर उसकी कीमत 10000 पेड़ काटने से होगी इसका फैसला हम सब को मिलकर करना चाहिए प् इस मौके पर ऋषिता कौर, ऋषीजीत सिंह, प्रियंका, नंदिनी, सार्थक,गौरव,आदर्श,श्रुति,विकास आदि मौजूद थे।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...