बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने लॉन्च किया 2020 बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शंस

देहरादून। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भारत में 2020 बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शंस लॉन्च किया है इस नवीनतम पेशकश में शहरी जीवनशैली के लिए नवाचारी उत्पादों की एक व्यापक शृंखला सम्मिलित है जो सादगी और टिकाऊ गुणवत्ता का पर्याय है। ये कलेक्शंस अब पूरे देश में सभी  बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।  
श्री विक्रम पावाह प्रेसिडेंट बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शंस आधुनिकए सुडौल और कार्यशील अर्बन फैशन का निरूपण है। उच्च गुणवत्ता वाले पदार्थों और कारीगरी में गुणवत्ता के वही मानदंड दिखाई देते हैं जो बीएमडब्ल्यू कारों के निर्माण में लगे होते हैं। मिनिमिलस्टिक और बुद्धिमत्तापूर्वक डिजाइन की गई यह उत्पाद शृंखला ठाठ-बाट से भरपूर है और हमेशा आवाजाही करने वालों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। 2020 बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शंस में उत्पादों की एक व्यापक रेंज है जो सामान्य बीएमडब्ल्यू गत्यात्मकता और जीवनशैली को अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में प्रदर्शित करती है। इसकी शाश्वत रूपरेखा और सादगी सड़क पर और सड़क से अलगए दोनों स्थिति में और भी ज्यादा भड़कदार बीएमडब्ल्यू छवि का निर्माण करती है।ष्
बीएमडब्ल्यू कलेक्शन। व्यावहारिकता के साथ स्पोर्टी स्टाइल बीएमडब्ल्यू कलेक्शन अधिकतम आराम और उच्चस्तरीय व्यावहारिकता प्रदान करता है। इसकी स्पोर्टी डिजाइन आधुनिक जीवनशैली से पूरी तरह मेल खाती है। इस कलेक्शन में अपैरलए जैकेट्सए धूप के चश्मेए स्लिपर्स सम्मिलित हैं। बीएमडब्ल्यू क्लासिक कलेक्शन की डिजाइन संकल्पना आधुनिकए व्यावहारिक और शहरी है-हमेशा सुविख्यात बीएमडब्ल्यू व्हीकल डिजाइन पर आधारित। मिनिमलिस्टए शाश्वत उत्पादों से स्मार्ट फंक्शंस की बदौलत दैनिक जीवन में ज्यादा आजादी मिलती है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग