भाजपा के नये प्रदेश कार्यालय का 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे वर्चुअल शिलान्यास



देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ भाजपा के बनने वाले नए प्रदेश कार्यालय स्थल का निरीक्षण किया। कार्यालय भवन का भूमिपूजन व शिलान्यास भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से वर्चुअल करेंगे।
   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत व प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय जो बाहरी रिंग रोड पर बनाया जाना है के स्थान का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक शेखर वर्मा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। संयोजक अनिल गोयल ने कार्यालय सम्बन्धी विवरण भी दिया।
प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने बताया कि भाजपा का नया प्रदेश कार्यालय आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से युक्त होगा। इसका भूमि पूजन व शिलान्यास 17 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से करेंगे। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के समय वहाँ भाजपा के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही देहरादून में कार्यालय स्थल पर आयोजित समारोह में वे स्वयं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व अन्य पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यालय को विधानसभा चुनाव से पूर्व पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यालय में कार्य सम्बन्धी अपेक्षित कक्ष व सुविधाएं, तकनीकी उपकरण व वरिष्ठ नेताओं के आने पर उनके लिए अतिथि कक्षों सहित विभिन्न व्यवस्थाएँ रहेंगी।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर