भारत के सर्वश्रेष्ठ टीचर्स वेदांतु से जुड़े

देहरादून। भारत के सर्वश्रेष्ठ टीचर्स, जिन्होंने दो दशकों से जेईईध्नीट में ऑल इंडिया टॉप रैंकर्स (1, 2, 3, 4, 6 व 9) दिए हैं, अब वेदांतु से जुड़ गए हैं। वेदांतु के-12 श्रेणी के लिए भारत का अग्रणी लाईव ऑनलाईन ट्यूटरिंग प्लेटफॉर्म है। के-12 श्रेणी में वेदांतु टेस्ट प्रिपरेशन के सेगमेंट में विशेषज्ञ है, जिसके 370 से ज्यादा विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स 2020 में 99 पर्सेंटाईल अर्जित की। वेदांतु के विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय यहां के कंटेंट, प्लेटफॉर्म एवं टीचर्स को जाता है। ये टीचर्स पूरे देश में अत्यधिक अनुभवी शिक्षाविद हैं। वेदांतु की जेईई एवं नीट की टीम में उद्योग के सर्वश्रेष्ठ टीचर्स, जैसे पुष्कर राय (पीआर)- फिजिकल केमिस्ट्री, अवधेष -फिजिक्स, शशांक शेखर (एसएसएच)- मैथ्स, जितेंद्र पांडे - इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री एवं विनय के. पांडे - ऑर्गेनिक केमिस्ट्री तथा नीट टीमरू डॉक्टर रूहानी - बॉटनी, विवेक राय - फिजिक्स, आसिफ त्यागी - जूलॉजी, हरेंद्र एस परिहार - फिजिकल एवं ऑर्गेनिक केमिस्ट्री व उज्जवल पीयूष - इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री हैं।
यह टीम मिलकर जेईई एवं नीट में सर्वश्रेष्ठ रैंक देने वाली टीम है, जो ऑनलाईन लर्निंग में ढल चुकी है। यह टीम अब भारत के नंबर 1 लाईव ऑनलाईन ट्यूटरिंग प्लेटफॉर्म - वेदांतु पर पूरे देश के विद्यार्थियों को उपलब्ध है। प्रतिष्ठित ऑफलाईन कोचिंग संस्थानों से तीस विशेषज्ञ इस प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं, जिनका उद्देश्य 2021 में इन सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के उच्च गुणवत्ता के जेईई एवं नीट बैच तैयार करना है। आनंद प्रकाश, को-फाउंडर एवं एकेडेमिक डायरेक्टर, वेदांतु ने कहा कि भारत इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रतिभा के लिए विकसित होती जगह है। हम अपने लाईव ऑनलाईन लर्निंग प्लेटफॉर्म द्वारा अपने देश में भविष्य के इंजीनियर व डॉक्टर्स को प्रशिक्षित करने में अग्रणी हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग