भारतीय ब्रांड दाइवा ने “मेक इन इंडिया” अल्ट्रा 4के स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की घोषणा

देहरादून। अपने देश में विकसित भारतीय ब्रैंड, दाईवा, ने भारत में मेक इन इंडिया 4के (नॉर्मल एचडी टीवी से चार गुना रिजोल्यूशन वाले) टीवी की रेंज का विस्तार किया है। ब्रैंड ने 49 और 55 इंच में 4के अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की घोषणा की है। यह टीवी एंड्रॉयड 9.0, डीबीएक्स-टीवी ऑडियो सपोर्ट और 2 साल की वॉरंटी’ के साथ मिलता है। 49 इंच के मेड इन इंडिया टीवी का दाम 34,999 रुपये रखा गया है, जबकि 55 इंच हैं। अल्ट्रा 4के टीवी डीबीएक्स-टीवी ऑडियो, ए प्लस ग्रेड पैनल और क्वांटम ल्यूमिनिट टेक्नॉलॉजी के साथ आता है। यह 1.07 बिलियन कलर्स के साथ आते हैं। आधुनिक तकनीक से इस टीवी में आपको बेहतरीन और साफ पिक्चर देखने को मिलती है। बेहतरीन और विस्तृत रंग संयोजन के साथ एचडीआर डिस्प्ले की मदद से टीवी पर चटकीले और चमकदार रंग बिखरते हैं, जो जबर्दस्त कॉन्ट्रास्ट रेशियो प्रदान करते हैं। यह टीवी 4के एचडीआर 10 टेक्नोलॉजी से लैस है। इससे आप टीवी पर अंधेरे के सीन मेंमें भी रंगों का जादू उभरता हुआ देख सकते हैं। यह टीवी दर्शकों को 3840Û2160 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। इस टीवी में दूसरे टीवी के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा चमक है। नई रेंज के टीवी में क्रिकेट मोड, सिनेमा मोड और बैकलाइट कंट्रोल जैसे फीचर्स का ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। शानदार साउंड के लिए टीवी में 20 वॉट का बॉक्स स्पीकर, डीबीएक्स टीवी आडियो टेक्नोलॉजी के साथ 4 साउंड मोड्स दिए गए हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग