भीख मांगकर गुजर करने वाली हंसी को राज्य सरकार ने दिया बड़ा ऑफर



हरिद्वार। हरिद्वार में बहुत मुश्किल हालातो में गुजर बसर कर रहीं हंसी को आखिर सरकार का साथ मिल ही गया। हंसी को उत्तराखंड सरकार में महिला कल्याण विभाग को ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। जहां पर उन्हें वेतन के साथ साथ रहने की भी निशुल्क सुविधा दी जाएगी। यही नही हंसी अपने बच्चे को भी अच्छी एजुकेशन दे सकेगी। हालांकि राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर हंसी ने एक दिन का समय फैसला लेने के लिए मांगा है। मंगलवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य हंसी से मुलाकात करने हरिद्वार पहुंची। आपको बता दे कि हंसी कुमाऊं यूनिवर्सिटी में वाइस प्रेसीडेंट रह चुकी है और डबल एम.ए पास है। यहींे नही इसके बाद भी हंसी अपने जीवन यापन के लिए भीख माँगकर गुजारा करती थी। हंसी बड़े नेताओं के सामने भी चुनाव लड़ चुकी है। मीडिया में हंसी के हालातों की खबरों के आने के बाद राज्य सरकार ने उसकी सुध ली।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग