भेल लगाएगा सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन व इनसिनरेटर्स

-जिला प्रशासन के साथ किए एमओयू पर हस्ताक्षर

हरिद्वार। कारपोरेट सामाजिक दायित्घ्व (सीएसआर) योजना के अन्घ्तर्गत बीएचईएल हरिद्वार ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासनए हरिद्वार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार के कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर मशीन लगाने हेतु वित्तीय मदद दी जाएगी।
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर तथा बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं भेल हरिद्वार के महाप्रबंधक मानव संसाधनद्ध आर शर्मा ने इस समझौता पत्र पर हस्घ्ताक्षर किये। सी रविशंकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की। गुलाटी ने भी इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए भेल द्वारा समय.समय पर सहयोग प्रदान करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुल 59 कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर्स लगाए जाएंगे । करीब 52 लाख रूपए की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष मार्च तक पूरा किया जाना है। इस अवसर पर सीएसआर विभाग के संयोजक जेबी सिंह सहित भेल तथा जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग