छात्रों को सेल्स मैनेजमेंट में कम्युनिकेशन की उपयोगिता के बारे में बताया

हरिद्वार। प्रबंध अध्ययन संकाय गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार में हाल ही में शुरू हुए हुए सर्टिफिकेट कोर्स इन सेल्स मैनेजमेंट के छात्रों को फॉरेस् पॉलीमर की मैनेजिंग डायरेक्टर मिसेस सोनिया गर्ग ने एक ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर दिया। जिसमें उन्होने सभी छात्रों को सेल्स मैनेजमेंट में कम्युनिकेशन की उपयोगिता के बारे में समझाया तथा कोर्स के कोर्डिनेटर डॉक्टर राजुल भारद्वाज ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि मिसेस सोनिया गर्ग एक उत्तराखंड की जानी मानी हस्ती हैं तथा उनका हमारे छात्रों के लिए समय निकालना यह एक गर्व की बात है। इसी संदर्भ में प्रबंध अध्ययन संकाय के हेड एंड डीन प्रोफेसर वी के सिंह ने कोर्स के कोर्डिनेटर डॉक्टर राजुल भारद्वाज की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा यह भी बतायाकी संकाय में इस वर्ष से दो सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं जो की सेल्स मैनेजमेंट और आर्ट ऑफ हैप्पीनेस विषय से जुड़े हैं। उन्होंने आगे बताया कि हम उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से हस्तियों को बुलाकर छात्रों से रूबरू कराना चाहते हैं जिससे की छात्र हर क्षेत्र के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकें अंत में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री तथा रजिस्ट्रार प्रोफेसर दिनेश भट्ट जी ने संकाय की प्रगति पर सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग